India Vs Australia 3rd Test: Mayank Agarwal takes a brilliant catch at Melbourne | वनइंडिया हिंदी

2018-12-28 284

It has been a debut to remember for the 27 year old Mayank Agarwal so far in the ongoing third test match between India and Australia at the MCG. Agarwal, who was spectacular on Day 1 of the test match scoring a brilliant 76, pulled off a stunning catch to dismiss Australian opener Aaron Finch to give India the perfect start on Day 3.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में मयंक अग्रवाल ने फील्डिंग के दौरान शानदार कैच लपका, अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे मयंक ने बल्लेबाजी के दौरान 76 रनों की बढ़िया पारी खेली और फिर फील्डिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया,तीसरे दिन की शुरुआत एरन फिंच और मार्कस हैरिस ने की। दोनों ने मिलकर स्कोर 24 रनों तक पहुंचाया, तभी ईशांत शर्मा ने भारत को पहली सफलता दिलाई। 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर शॉर्ट मिडविकेट पर मयंक ने लो कैच लपका और फिंच को पवेलियन का रास्ता दिखाया

#IndiaVsAustralia #BoxingDayTest #MayankAgarwal #AaronFinch